जम्मू-कश्मीर में अलग हुए बीजेपी और पीडीपी, बीजेपी ने राज्यपाल से की राष्ट्रपति शासन की मांग

जम्मू-कश्मीर – बीजेपी और पीडीपी का तीन साल का गठबंधन आज टूट गया है, बीजेपी ने पीडीपी से अपना सर्मथन वापस लेते हुए राज्यपाल को चिट्ठी लिखते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। बीजेपी ने कहा कि हम जो कश्मीर में करना चाहते थे, वो नहीं कर पा रहे हैं इसलिए हमने समर्थन वापस लेने का फैसला लिया है।

  • बीजेपी नेता राम माधव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से चर्चा के बाद फैसला लिया गया है कि मौजूदा सरकार के साथ आगे चल पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा बीजेपी के मंत्रियों के साथ चर्चा के बाद फैसला लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.