बुलंदशहर हिंसा पर भाजपा विधायक का विवादित बयान

बलिया — अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कहा है कि बुलंदशहर में गोहत्या को लेकर भड़की हिंसा और घटना में एक एसएचओ सहित एक युवक की मौत का जिम्मेदार पुलिस है।

पुलिस की फायरिंग मे दोनों की मौत हुई ।भाजपा विधायक ने ओवैसी बंधुओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भारत जिस दिन हिन्दू राष्ट्र घोषित होगा बाबर और अकबर को अब्बा मानने वाले ओवैसी जैसे लोग अब्बा अब्बा कह कर पाकिस्तान भागने को मजबूर हो जाएंगे।

गो रक्षा और गोहत्या के नाम पर भीड़ तंत्र का जो काला चेहरा बुलंदशहर में दिखा …उसने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर ही सवाल खड़ा कर दिया।बुलंदशहर में भीड़ द्वारा तोड़फोड़ के बाद फायरिंग में जिस तरह एक एसएचओ सहित एक युवक की मौत हुई उससे भी शर्मनाक नेताओं के बयान है जिनके लिए मौत की कोई कीमत ही नही है।बलिया से भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने एक बार फिर अपनी जुबान ज़हर उगलते हुए बुलंद शहर की घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार बताया है।

सुरेन्द्र सिंह ने दावा किया कि पुलिस की फायरिंग में एसएचओ और एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत हुई है । अगर इस घटना की एसआईटी से जांच होगी तो गोली की साइज पुलिस की फायरिंग से निकली गोली से मैच कर जाएगी।विधायक सुरेन्द्र  सिंह ने घटना में मृत एसएचओ को शहीद मानने से भी इंकार कर दिया !

सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि मुसलमान वहां लाखों की संख्या में इकट्ठा होकर जश्न मना रहे थे और गो हत्या कर हिन्दू के खेत मे गो मांस फेककर भाग गए थे । अगर इस मामले में पुलिस पहले ही मुसलमानों को गिरफ्तार कर लेती तो हिन्दू आक्रोशित नही  होते । सुरेन्द्र सिंह ने अपने ही प्रदेश की पुलिस की कार्य शैली पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि यूपी पुलिस अपना कल्चर नही बदल रही है ।

ओबैसी बंधुओं द्वारा हिंदुस्तान को अपने अब्बा का कहने पर सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि ओवैसी जैसे लोग बाबर और अकबर को अपना अब्बा मानते है ।ऐसे में पाकिस्तान परस्त लोंगों का एक ही इलाज है कि जब मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बनेगे तब  भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित होगा और ओवैसी को अपने खानदान के साथ बेबस होकर अब्बा अब्बा कहकर देश छोड़कर भागना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.