राहुल गाँधी के पास इटली में खरबो की संपत्ति हैं ,सुरेंद्र राजपूत

बलिया – भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि राहुल की इटली में खरबों रुपये की सम्पत्ति है तथा उनके कई होटल चल रहे हैं ।
अपने विवादित बयानों व क्रियाकलापों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के बैरिया क्षेत्र के चर्चित विधायक सुरेंद्र सिंह ने कल बलिया के टाउनहाल में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर आयोजित कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस को घोटालों की पार्टी करार दिया है । उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोपों की झड़ी लगा दी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का घोटाला देखना हो तो इटली जाकर देखिए। इटली में राहुल के पास खरबों रुपये की सम्पत्ति है तथा उनके अनेक होटल चल रहे हैं । उन्होंने इसके साथ ही कहा कि इसकी जांच चल रही है। जिस दिन जांच पूरी हो जाएगी, पूरा परिवार एक ही कोर्ट में खड़ा मिलेगा। उन्होंने इसके साथ ही जोड़ा कि आजादी से पहले की कांग्रेस भारत की कांग्रेस थी, लेकिन आजादी के बाद जब नेहरू प्रधानमंत्री बने तब से कांग्रेस पार्टी नेहरू की कांग्रेस हो गई। उन्होंने कहा कि नेहरू के प्रधानमंत्री बनने के बाद इस परिवार का कांग्रेस पर कब्जा हो गया है । नेहरू से लेकर इंदिरा , राजीव , सोनिया व राहुल अध्यक्ष बन चुके हैं । राहुल के बाद प्रियंका अध्यक्ष होंगी । उसके बाद संभावना है कि इटली में जन्म लिया कोई स्वयं को राहुल का बेटा करार देकर कांग्रेस का अध्यक्ष बन जायेगा । उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले मुसलमान परिवर्तित हिंदू हैं। विधायक ने मुगलों को आतंकवादी करार देते हुए कहा कि जिस समय मुगल भारत में आए उस समय भयवश हिंदू, मुस्लिम बन गए। जो भी भारत में मुसलमान है , वह परिवर्तित हिंदू हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.