भाजपा एवं चुनाव आयोग की मिलीभगत का भंडाफोड़,सैकड़ो EVM मशीन गुपचुप ढंग से स्ट्रांग रूम में जमा कराईं

न्यूज़ डेस्क–अमित शाह इतने जिस आत्मविश्वास के साथ हर चुनाव में पहले ही कह देते हैं कि ‘हम जीतेंगे’, उनके इस आत्मविश्वास के पीछे के कारण का खुलासा मध्य प्रदेश में हो गया है।

मध्य प्रदेश के खुरई विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में सागर पहुंची संदिग्ध ईवीएम मशीनों को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। मतदान खत्म होने के 48 घंटे बाद पहुंची इन मशीनों की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सागर के कार्यालय की घेराबंदी कर ली. बिना नंबर के जिस स्कूल वाहन में यह ईवीएम मशीनें पहुंची हैं उसके लिए कोई भी जिम्मेदार अधिकारी साफ-साफ जवाब नहीं दे रहा है।

आरोप है कि चुनाव में गड़बड़ी की मंशा से यह मशीनें गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के दीपाली होटल में लाकर रखी हुई थीं और यहां से उन में गड़बड़ी करते हुए गुपचुप ढंग से स्ट्रांग रूम में जमा कराया जा रहा था, लेकिन कांग्रेसियों की सजगता के चलते उनका यह प्रयास विफल कर दिया गया।

कांग्रेस की शोभा ओझा ने भी ट्वीट कर कहा की शुजालपुर में बीजेपी नेता की होटल में EVM मिलना,भोपाल में स्ट्रांग रूम के कैमरे बंद होना और खुरई में बड़ी मात्रा में मशीनें बरामद होना, चुनाव की निष्पक्षता पर बड़ा सवालिया निशान है व लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है। दोषी अधिकारियों पर निलंबन की त्वरित कार्यवाही होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.