बिहार: मौत से चली 30 घंटों की जंग में जीती सना

मुंगेर  जिले में मंगलवार शाम 110 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की सन्नो को  बाहर निकाल लिया गया है. ये घटना मुंगेर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत  मुर्गीयाचक मोहल्ला की थी. ये बच्ची घर के आंगन में एक बोरवेल में गिर गयी  थी. दो दिन पहले ही सना अपने पिता के साथ नाना उमेश नंदन साह के घर आई थी. मंगलवार की दोपहर खेलने के दौरान बच्ची बोरबेल में गिर गई. बोरवेल में बच्ची को जिंदा रखने के लिए ऑक्सीजन पहुंचाई गयी थी.

रेस्क्यू ऑपरेशन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुशी जताई और आपदा प्रबंधन विभाग, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने सना को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है.

पुलिस प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को बुलावा भेजा. बच्ची को बोरबेल से निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया था. आइटीसी के चेयरमैन वाइपी सिंह ने घटनास्थल पर आधुनिकतम लाइट की व्यवस्था की थी ताकि 110 फीट गहरे बोरबेल में गिरी बच्ची की हालात को देखा जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published.