हैवानियत की हद पार सोते कुत्ते पर डाला डामर, चलाया रोलर

आगरा – हैवानियत की हद को पार करते हुए सड़क बनाने वाले कर्मचारियों को सड़क बनाने की इतनी जल्दी थी कि उन्हे सड़क पर सो रहा कुत्ता नहीं दिखा और उसी पर खौलता हुआ डामर डालकर सड़क बना दी। गर्म डामर गिरने से बेजुबान जानवर की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब लोग घर से बाहर निकले तो नई सड़क देखकर तो खुश हो गए लेकिन जब इस तस्वीर को देखा तो सहमें रह गए। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पीपुल्स फॉर एनिमल की टीम ने जमकर हंगामा किया। साथ ही सड़क बनाने वाली कंपनी आरपी इन्फ्रावेंचर और PWD के खिलाफ थाना सदर में तहरीर दी।

आपको बता दें कि फतेहपुर रोड के फूल सैयद चौराहे पर पीडब्लूडी पुरानी सड़क को चौड़ी कर रही थी, दिन में भीड़भाड़ के चलते सड़क बनाने का काम रात को किया जा रहा था। हैरानी की बात ये थी आखिर इतना बड़ा कुत्ता उन्हें दिखा कैसे नहीं या फिर जानबूझकर उसपर डामर डालकर रोलर चला दिया गया। सुबह कुत्ते की लाश आधी सड़क में धंसी देख राहगीरों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पीपुल्स फॉर एनिमल के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बात बिगड़ती देखी तो कंपनी के अधिकारियों ने जेसीबी लगवाकर गड्ढा खुदवाया और कुत्ते को उसमें दफन कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.