बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 6 शिक्षकों को किया सस्पेंड,19 का रोका वेतन

अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए  6 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा 19 शिक्षकों का वेतन रोकने का भी आदेश दिया.

दरअसल गंगीरी विकासखंड के परिषदीय स्कूलों में अनियमितता देखने को मिल रही थी.इसके अवाला बेसिक शिक्षा आधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे को पिछले समय से परिषदीय स्कूलों में पुस्तकें बैग और जूते वितरित न करने की सूचना मिल रही थी. इसी को लेकर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को जांच करने के आदेश दिए थे. इसकी रिपोर्ट आने के बाद 6 शिक्षकों को निलंबित किया गया.

वहीं साथ में समय से स्कूल न जाने विद्यालय से बिना बताए चले जाने की शिकायत पर 19 अन्य शिक्षकों और शिक्षामित्रों का वेतन रोकने का भी आदेश दिया गया है. इतनी बड़ी कार्रवाई एक साथ होने से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. सबसे बड़ी लापरवाही अलीगढ़ के गंगीरी विकासखंड में मिली.

उधर बीएसए लक्ष्मी कांत पांडे ने बताया गंगीरी ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा छापे मार कर जांच की गई थी, जहां पर टीचर अनुपस्थित पाए गए थे और जो विभिन्न तरह की सरकारी योजनाएं संचालित हैं शिक्षा विभाग की उस में अनियमितता पायी गई थी. इसी कारण 6 टीचरों को सस्पेंड किया गया है. साथ ही 19 टीचरों का वेतन रोका गया हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.