बाराबंकी – बदमाशों की खुलेआम पुलिस को खुली चुनौती – रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धमेड़ी गांव में बदमाशों का आतंक , बदमाशों ने शिवबालक त्रिपाठी के घर पर धावा बोलकर जमकर की लूटपाट , लूट का विरोध करने पर पति पत्नी को लाठी डंडों से मारकर किया गंभीर घायल , लाखों के जेवर व नकदी लूटकर फरार , पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी ।
बदमाशों की खुलेआम पुलिस को खुली चुनौती
