बैंक आफ बड़ौदा की तरफ से खेल का सामान पाकर झूम उठे प्राइमरी स्कूलों के छात्र

लखनऊ – राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र में बैंक आफ बड़ौदा के एक सौ ग्यारहवें स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक के शाखा प्रबंधक ने प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को खेल के समान वितरित किए। बता दें कि शाखा प्रबंधक ने बच्चों को बैडमिंटन, फुटबाल, कैरमबोर्ड समेत खेल के तमाम समान बच्चों के खेलने के लिए वितरित किए।

बच्चों को खेल का सामान देते हुए शाखा प्रबंधक कन्हैया चौरसिया ने कहा कि हमारा प्रयास होगा की हम भविष्य में अधिक से अधिक विद्यालयों में बच्चों को खेलने के समान देकर अधिक सहायता करें । उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेल-कूद में भी बच्चों की रूचि बढ़े इसमें भी बच्चे आगे बढ़े और देश का नाम ऱोशन करें। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से खेल के समान वितरित करने पर विद्यालयों के इंचार्ज मंजू बिनवाल नीतू सिंह सोनी गुप्ता शशि प्रभा सिंह और राजकिशोर समेत सभी शिक्षकों ने शाखा प्रबंधक का आभार व्यक्त किया और कहा खेल का सामान मिलने से बच्चे पढ़ने के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ेंगे। खेल के सामान के वितरण में अवधेश कुमार और फहीम बेग ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.