बलरामपुर अस्पताल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शुभारंभ किया इस योजना के तहत कुछ लोगों को गोल्डन कार्ड दिया गया मंगलवार को बलरामपुर अस्पताल के न्यू ओपीडी में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कई लोगों को गोल्डन कार्ड दिया
कार्यक्रम को बढ़ाते हुए मंत्री जी ने कहा कि इस योजना का लाभ सभी सरकारी अस्पतालों में मिलेगा यदि प्राइवेट अस्पताल इस योजना का लाभ चाहते हैं तो उन्हें आवेदन करना होगा सरकारी चिकित्सालय में मरीजों की सहायता के लिए आरोग्य मित्र की तैनाती का कार्य पूर्ण किया जा चुका है योजना के अंतर्गत 209 सरकारी एवं 66 निजी चिकित्सालयों को पैनल से जोड़ा जा चुका है जिसमें से 6 मेडिकल कॉलेज एवं 7 एनएबीएच द्वारा मान्यता प्राप्त है योजना के लागू होने से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा एवं सरकारी चिकित्सालयों पर मरीजों का बोझ कम होने के साथ ही मरीजों को अपनी सुविधा अनुसार निजी चिकित्सालयों में इलाज कराने का भी विकल्प मिल सकेगा इस योजना के माध्यम से पात्र परिवारों को चयनित निजी एवं राज्य की चिकित्सालयों में प्रतिवर्ष हर एक परिवार को 5 लाख रुपए तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू किए जाने से प्रदेश के लगभग 1•18 करोड़ परिवारों (6 करोड़ लाभार्थी) को लाभ मिल सकेगा योजना के अंतर्गत सेकेण्ड जिनमें छोटे ऑपरेशन से लेकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी इस योजना की विशेषता यह है कि प्रत्येक परिवार को पांच लाख का बीमा होगा इस योजना के लिए आयु या लिंग की बाध्यता नहीं होगी अस्पताल में भर्ती होने पर लाभार्थी को पैसे नहीं देने होंगे सभी बीमारियों के उपचार पर बीमा मिलेगा लाभार्थी भारत के किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में कैशलेस उपचार करवा सकते हैं। कैशलेस उपचार के लिए सरकारी मान्यता प्राप्त पहचान पत्र अस्पताल में दिखाना होगा प्राइवेट अस्पतालों में भी होगी सुविधा योजना को राज्य के अस्पतालों में लागू करने के लिए चयनित कर लिया गया है। इस योजना की सुविधा प्राइवेट अस्पतालों में भी दी जाएगी। इसीलिए स्वास्थ्य विभाग ने वैसे प्राइवेट अस्पतालों से आवेदन मांगा है जो इस योजना के लिए इच्छुक हैं। प्राइवेट अस्पतालों में योजना लागू होने पर वहां भी लाभार्थी का उपचार नि:शुल्क होगा। पीएम और सीएम को अस्पताल के निदेेशक ने कहा धन्यवादबलरामपुर अस्पताल के निदेशक डाक्टर राजीव लोचन ने बलरामपुर अस्पताल मे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पायलट शुभारम्भ किए जाने पर हर्ष जताया उन्होने कहा कि उनकी हमेशा से यही कोशिशे रही है कि अस्पताल मे आने वाले मरीज़ो को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा दी जाए साथ ही अस्पताल की व्यवस्था को भी चुस्त दुरूस्त रखा जाए। उन्होने बलरामपुर अस्पताल मे इस योजना के शुरू होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वाथ्य मंत्री का भी धन्यवाद किया।