यूपी के बलिया शहर के एक शापिंग माल के चेंजिंग रूम में सी सी टीवी का मामला सामने आया है इस बात का खुलासा तब हुआ जब दो सगी बहनें ट्रायल के लिए चेंजिंग रूम में गयी और अचानक माल की बिजली कट गई।बिजली कटते ही सी सी कैमरे का लाइट विजन लाइट जल गई जिसे ट्रायल करने गई लड़कियों ने देख शोर मचाना शुरू कर दिया।इसकी जानकारी जब स्थानीय जनता को हुई तो माल पर पहुँच कर हंगामा करने लगे।जब मौके पर पुलिस पहुँची तो हंगामा शांत हुआ।शॉपिंग मॉल के इस कारनामे से जनपद की लड़कियां गुस्से में है और लड़कियों के निजता के खिलाफ सख्त कार्यवाई की बात कह रही है।इस मामले में पुलिस का कहना है कि सीसी कैमरे से लगे कंप्यूटर के हार्ड डिस्क को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
शॉपिंग मॉल के चेंजिंग रूम में कैमरा देख लड़की ने मचाया हंगामा
