मुस्लिमों को डेयरी व्यवसाय और गो व्यापार बंद कर देनी चाहिए – आज़म खान

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने हालिया लिंचिंग की घटनाओं को लेकर राजनेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि मुस्लिमों को डेयरी व्यवसाय और गो व्यापार बंद कर देनी चाहिए, आजम खान ने कहा, ‘डेयरी व्यवसाय और गो व्यापार में शामिल मुस्लिमों से मेरा निवेदन है कि आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे रोक दें।’

उन्होंने कहा, ‘ऐसे समय में जब कुछ नेताओं के द्वारा कहा जा रहा है कि ‘गाय को छूने पर भी अंजाम भुगतना होगा’ तो सभी मुस्लिमों को डेयरी (दूध) व्यवसाय को छोड़ देना चाहिए।’

बता दें कि आजम खान का यह बयान हाल ही में राजस्थान के अलवर में 20 जुलाई को गो तस्करी के संदेह पर 28 वर्षीय मुस्लिम युवक अकबर खान की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि घायल होने के बाद पुलिस ने जानबूझ कर उसे अस्पताल पहुंचाने में देरी की जिससे उसकी मौत हो गई। बताया गया कि पुलिस ने अकबर को 6 किलोमीटर दूर स्थित अस्पताल पहुंचाने में 3 घंटे का समय लगा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.