आज़म खान अखिलेश यादव को रामपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया, कहा रिकार्ड मतों से जीतेंगे चुनाव

रामपुर – यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री आजम खान ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लोकसभा 2019 के चुनाव में रामपुर की सीट से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया है। आज़म खान ने कहा कि अखिलेश यादव को मैं रामपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के आमंत्रित करता हूं अगर वो यहां से चुनाव लड़ेंगे तो रिकार्ड मतो से चुनाव जितेंगे।

हालांकि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अभी हाल ही में बयान दिया था कि वो कन्नौज की सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश के बयान के बाद भी आज़म खान ने उन्हें रामपुर से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया।

 

 

मौजूदा समय में रामपुर पर बीजेपी का कब्जा है, बीजेपी के नेपाल सिंह यहां से सांसद हैं। गौरतलब है बीजेपी के सांसद नेपाल सिंह से पहले रामपुर की सीट पर 2 बार से लगातार समाजवादी पार्टी का ही कब्जा था। रामपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी से जया प्रदा 2 बार चुनाव जीत चुंकी हैं। साथ ही रामपुर में आज़म खान का भी अपना वर्चश्व कायम हैं वो मौजूदा समय में रामपुर सिटी से मौजूदा समय में भी विधायक हैं।

 

रिपोर्ट – साहबदीन यादव, लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published.