रामपुर – यूपी के समाजवादी पार्टी के कद्दवार नेता आजम खान ने बीजेपी का पीडीपी के गठबंधन के टूटने पर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा की बीजेपी अवसर वादी है बीजेपी ने तब गठबंधन नहीं तोड़ा जब आतंकवादी जवानों के सर काटकर ले गए। आज़म खान ने कहा लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने गठबंधन तोड़ा है। आज़म खान ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव तक बीजेपी को साथ रहना चाहिए था, समर्थन वापसी का यह समय ठीक नहीं था। भाजपा पर आरोप लगाते हुए सपा नेता ने कहा कि तीन साल तक भाजपा के नेताओं ने कश्मीर में सरकार में रहकर खूब मौज मनाई और अब जब लोकसभा चुनाव में कुल 6 महीने बचे हैं तो लोगों को ठगने के लिए उन्हें देशभक्ति की याद आ रही है। आज़म खान ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब केन्द्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है तो बीजेपी आरोप किस पर लगा रही थी।
अवसर वादी है बीजेपी सरकार, लोगों को ठगने के लिए तोड़ा गठबंधन – आज़म खान
