लोनी विधायक पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने की फायरिंग विधायक ने पुलिस चौकी में घुसकर बचाई जान

लखनऊ – यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ जहां दावा करते हैं कि उत्तर-प्रदेश में अब कानून का राज है, गुंडे-बदमाश प्रदेश से पलायन कर रहे हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ बदमाश एक के बाद एक घटना को अंजाम देकर मुख्यमंत्री के दावों को फेल कर देते हैं। उत्तर प्रदेश के लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर ही अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक नंदकिशोर जब मेरठ से लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया जिसमें बीजेपी विधायक बाल-बाल बच गए।

गौरतलब है कि साहिबाबाद थाना क्षेत्र के फर्रुखनगर गंग नहर पाइप लाइन पर हिंडन नदी के पुल के पास दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने विधायक की गाड़ी पर फायर किया। इसके बाद विधायक के निजी सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की और कार को भगाकर फर्रुखनगर चौकी जा पहुंचे तब जाकर उनकी जान बची। नंदकिशोर गुर्जर मेरठ के मवाना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक से वापस अपने गनौली गांव लौट रहे थे। तभी उनकी कार को निशाना बना कार पर फायरिंग हुआ। पुलिस बादमशों की तलाश में जुटी हुई है। इस हमले के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन कार का साइड रियर मिरर गोली लगने से टूट गया है। विधायक पर हुए हमले के बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है पुलिस ने बाद में सुरक्षा के घेरे में लेकर उन्हें उनके घर छोड़ा। पुलिस ने बदमाशों की फर्रुखनगर के जंगल एरिया में तलाश भी की है, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई पता नहीं चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published.