भगोड़े और एक लाख के इनामी IPS मणिलाल की संपत्ति होगी कुर्क

हत्या के आरोपी भगोड़े और एक लाख के इनामी IPS मणिलाल पाटीदार की राजस्थान में स्थित पैतृक घर पर संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई सोमवार से शुरू कर दी गई है। संपत्ति कुर्क करने के लिए प्रयागराज से दो टीमें रवाना हो गई हैं। कोर्ट से IPS मणिलाल की संपत्ति कुर्क करने की अनुमति मिलने के बाद दोनों टीमें यहां से भेजी गई हैं, जो राजस्थान पुलिस की मदद से कुर्की की कार्रवाई कर रही हैं। बता दें, मणिलाल पाटीदार 2020 के सितंबर माह से फरार हैं।

विवेचक ने चिन्हित कर रखी हैं भगोड़े IPS की 6 से ज्यादा संपत्तियां
महोबा के क्रेशर प्लांट संचालक इंद्रकांत त्रिपाठी की गोली लगने से हुई मौत के प्रकरण के आरोपी IPS मणिलाल पाटीदार के मुकदमे के विवेचक ने जांच में उसकी 6 से ज्यादा संपत्तियां चिन्हित की हैं। जिसमें उसके राजस्थान में बने आलीशान दो मंजिला मकान, अहमदाबाद में फ्लैट, दुकान और जमीन आदि शामिल हैं। इन्हीं संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई होनी है। पिछले साल से फरार मणिलाल पाटीदार ने अपने घरवालों और पत्नी के बैंक खाते में अपने बैंक एकाउंट से तकरीबन 17 लाख रुपए का ट्रांसफर किया था। SIT (स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम) के विवेचक और एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र ने बताया कि मणिलाल पाटीदार इस मामले में जांच टीम कानूनी दायरे में लीगल कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.