पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थियां आज पहुंचेगी लखनऊ

लखनऊ
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थियां आज पहुंचेगी लखनऊ

अपरान्ह 3 बजे
अटल की अस्थियों के 18 अस्थि कलश लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगे

मंत्री, विधायकगण,पार्षदगण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे

एयरपोर्ट से रथ द्वारा
अस्थि कलश अवध चैराहा, आलमबाग चैराहा, टेढ़ी पुलिया, मवैया, चारबाग, बांस
मण्डी, लालकुंआ, महाराणा प्रताप चैराहा, बर्लिंगटन चैराह, बापू भवन
चैराहा होते हुये भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेगी

20 अगस्त को प्रातः 10 बजे प्रदेश के 18 स्थानों पर प्रदेश में प्रवाहित होने वाली पवित्र नदियों में विसर्जन के लिए कलश यात्रा प्रदेश कार्यालय से रवाना होगी

कलश यात्रा के साथ प्रदेश सरकार के एक मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी यात्रा में साथ जायेंगे

रास्ते में पड़ने वाले जिलों में वहां की जनता अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेगी तथा नदी के किनारे घाट पर वहां के गणमान्य नागरिक एवं धर्म गुरू अपने श्रद्धा के पुष्प अर्पित करते हुए अस्थि कलश को प्रवाहित करेंगे

23 अगस्त को सायंकाल 3 बजे सर्व धर्म, सर्वदलीय श्रद्धांजलि प्रार्थना सभा झूलेलाल पार्क, नदवा कालेज के सामने गोमती नदी के किनारे आयोजित होगी

सभा में सभी धर्मो के गुरू, सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को आमंत्रित किया जायेगा
श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का परिवार, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लखनऊ महानगर के गणमान्य लोग श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

सायंकाल अस्थि कलश गोमती नदी में प्रवाहित किया जायेगा

प्रदेश के सभी जिलों में 25 अगस्त को एवं सभी मण्डल ईकाईयों में दिनांक 27 एवं 28 अगस्त को श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित होंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published.