खराब मौसम के बाद भी अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

लखनऊ – उत्तर-प्रदेश में मौसम खराब होने के बावजूद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा, सभी कलश यात्रा के साथ-साथ चल रहे हैं। लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से झूलेलाल पार्क तक यात्रा निकाली गई है। वहां, श्रद्धांजिल सभा के बाद अस्थियों का विसर्जन गोमती नदी में किया जाएगा।

अस्थि कलश रथ के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा व शिवप्रताप शुक्ल और प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्रनाथ पांडेय समेत तमाम लोग शामिल हैं. अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग उनपर पुष्प वर्षा  भी कर रहे हैं.

लखनऊ के  झूलेलाल पार्क में अटलजी के लिए सर्वदलीय सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, इस श्रद्धांजलि सभा में  मुलायम सिंह यादव, प्रमोद तिवारी, अखिलेश यादव, मायावती को भी प्रशासन ने आमंत्रित किया है, अटलजी के दामाद रंजन भट्टाचार्य, पुत्री नमिता, नातिन निहारिका, भतीजे अनूप मिश्रा भी शामिल होंगे, अटलजी के परिवारीजन अस्थियों को गोमती में विसर्जित करेंगें।

गुरुवार को राजधानी लखनऊ के कई चौराहों से होते हुए अटल जी की अस्थियों को गोमती नदी में विसर्जित किया जाएगा, इसके बाद प्रदेश की विभिन्न नदियों में उनका विसर्जन किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश के 16 अलग-अलग स्थानों की प्रमुख नदियों में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.