18वें एशियाई खेल के चौथे दिन राही सरनोबत ने भारत को दिलाया चौथा गोल्ड मेडल

एशियन गेम्स के तीसरे दिन तक भारत की झोली में अब तक 10 मेडल आ चुके हैं, चौथे दिन भारत की राही सरनोबत ने 25 मीटर पिस्टर के फाइनल इवेंट में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। चौथे दिन भारत के खाते में शूटिंग और कुश्ती में और मेडल आ सकते हैं। इसके अलावा टेनिस, स्विमिंग, हॉकी आर्चरी में भी आज भारत के एथलीट हिस्सा लेते नजर आएंगे।

बता दें कि एशियन गेम्स के चौथे दिन भारत की राही सरनोबत ने 25 मीटर पिस्टर के फाइनल इवेंट में गोल्ड मेडल हांसिल कर देश का मान बढ़ाया है। भारत का यह मौजूदा एशियन गेम्स में चौथा गोल्ड मेडल है। 27 वर्षीय राही ने इसी के साथ इतिहास रच दिया। इसी इवेंट में भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने निराश किया है। फाइनल में 16 साल की मनु सिर्फ 16 प्वाइंट ही हासिल कर सकीं। वहीं इसी इवेंट में रही सरनोबत अचूक निशाना लगाती रहीं।  राही ने 2010 दिल्ली और 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इस दौरान वह फार्म में थी लेकिन बांह की चोट के कारण उन्हें करीब एक साल का लंबा ब्रेक लेना पड़ा और इससे उनकी फार्म में गिरावट आ गई।  2016 में चोट के कारण राही पूरे साल निशानेबाजी नहीं कर सकी थी। फिर दिसंबर 2016 और जनवरी 2017 में प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेना शुरू किया। अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 2017 उनके लिए मिश्रित नतीजों वाला रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.