Huawei कंपनी के संस्थापक की बेटी गिरफ्तार

नई दिल्ली–कनाडा ने चीन की कंपनी हुवावे टेक्नॉलजीज की मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) को गिरफ्तार किया है। उन्हें अमेरिका प्रत्यर्पित किया जा सकता है।

गिरफ्तार सीएफओ मेंग वानझोउ कोई सामान्य महिला नहीं, बल्कि हुवावे के फाउंडर रेन जेंगफेई की बेटी और कंपनी बोर्ड की डेप्युटी चेयरपर्सन भी हैं। जेंगफेई चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) में इंजिनियर रह चुके हैं। कहा जाता है कि उनका और उनकी कंपनी हुवावे का चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के साथ मजबूत संबंध हैं। इतनी बड़ी अधिकारी की गिरफ्तारी का असर अमेरिका-चीन के व्यापार युद्ध (ट्रेड वॉर) को रोकने के हालिया ऐलान पर असर पड़ सकता है। हुवावे ने कहा कि कंपनी को नहीं लगता कि उन्होंने कुछ गलत किया है।

दिलचस्प बात यह है कि संयोग से मेंग की गिरफ्तारी उसी रात हुई है जब अर्जेंटिना में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग मिले थे। कनाडा के न्याय विभाग के मुताबिक मेंग की मांग पर उनसे जुड़े तथ्यों के प्रकाशन पर रोक लगी हुई है। उनकी जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। लेकिन, अमेरिका इस बात की जांच कर रहा है कि क्या हुवावे ने क्यूबा, सूडान, सीरिया और ईरान जैसे देशों पर लागू व्यापार नियंत्रण नियमों का उल्लंघन किया है।

अमेरिकी कानून अमेरिका में निर्मित तकनीक को किसी तयशुदा देशों को निर्यात करने से रोकता है। जब हुवावे किसी अमेरिकी तकनीक के लाइसेंस के लिए पेमेंट करती है, तो वह ईरान जैसे कुछ देशों को इसका निर्यात नहीं करने का वादा करती है। इसलिए, अमेरिका द्वारा हुवावे को अमेरिका कानून तोड़ने के लिए दंडित किया जाना अतार्किक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.