सुल्तानपुर रोड़ से हटेगा अर्जुनगंज बाजार, बनेगा ओवरब्रिज

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के शहीद पथ से वाया अर्जुनगंज और कटाई पुल की ओर से राजभवन, वीवीआइपी गेस्ट हाउस और हजरतगंज की ओर आने वाले वाहनों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए अर्जुनगंज में लगने वाले बाजार को रास्ते से हटाया जाएगा।

सड़क पर लगने वाली सब्जी मंडी भी हटेगी।जबकि रोड़ के दोनों तरफ लाइटिंग होगी और आवारा पशु न आएं, इसके लिए विशेष इंतजाम होंगे।इसके अलावा शहीद पथ से लोहिया पथ तक जो भी रास्ते और प्रमुख चौराहे पड़ते हैं, सबको क्लीयर किया जाएगा ताकि मेहमानों को जाम में नहीं फंसना पड़ा। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का कहना है कि सभी चौराहों पर अतिक्रमण हटेगा। जहां ई-रिक्शा या टेंपो खड़े होते हैं उनको प्रतिबंधित किया जाएगा।

दरअसल शहरवासियों को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए अर्जुनगंज में चार लाइन का ओवरब्रिज बनेगा जिसकी पर 15 करोड़ का खर्ज आएगा। जिस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मोहर लगा दी है।इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कहा कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर व ओवरब्रिज को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है।

वहीं लोकनिर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंत्रा जयसिंह यादव ने बताया कि लखनऊ-सुल्तानपुर रोड़ पर अर्जुनगंज के पास मरीमाता मंदिर के पास चार लेने का ओवरब्रिज बनाया जाएगा।उन्होंने बताया कि मरीमाता मंदिर के पास 50 साल पहले एक पुल बनाया गया था। जो काफी संकरा हैं। उन्होंने  बताया कि ओवरब्रिज के निर्माण से गोसाईगंज,कैंट,शहीद पथ के आस-पास काफी लोगों का राहत मिलेगी।बैठक में डिप्टी सीएम कहा कि यदि कोई ठेकेदार कार्यों को समय से पुर्ण गुणवत्ता के साथ खत्म नहीं करता है,तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए भविष्य मे कार्य करने का मौका न दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.