कल्पना तिवारी के घर जाकर डिप्टी सीएम ने दिया नियुक्ति पत्र

लखनऊ– लखनऊ में पुलिस की गोली से मारे गए ऐपल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की पत्नी को गुरुवार को नगर निगम में ओएसडी (विशेष कार्याधिकारी) की नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया गया। यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने गुरुवार को कल्पना तिवारी को नियुक्ति पत्र उनके घर जाकर दिया।


पिछले हफ्ते नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा था कि कल्पकना पोस्ट ग्रेजुएट हैं। हमने सभी जरूरी दस्तावेज, फोटोग्राफ और डॉक्युमेंट ले लिए हैं। सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब हम आगे का काम करेंगे।

उन्हें नगर निगम के किसी एक विभाग में नियुक्त किया जाएगा।’ इससे पहले, सीएम ऑफिस के ट्वीटर अकाउंट से बताया गया था कि विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद और दोनों बेटियों के नाम पांच-पांच लाख रुपये की एफ.डी. के कराने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि पति की मौत के बाद विवेक के परिजनों ने मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की थी। कल्पना इस संबंध में अपनी बेटियों संग सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिली थीं। उधर विवेक तिवारी हत्याकांड की अभी भी जांच की जा रही है। आरोपी सिपाहियों को बर्खास्त कर जेल भेजा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.