एक और मेधावी छात्र का चेक बाउंस, मुख्यमंत्री ने किया था सम्मानित

प्रतापगढ़ – बाराबंकी के बाद अब प्रतापगढ़ में भी एक और यूपी बोर्ड टॉपर का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया चेक बाउंस हो गया। प्रतापगढ़ से दसवीं के टॉपर मेधावी छात्र आकाश द्विवेदी का एक लाख का चेक बाउंस हो गया। दरअसल मुख्यमंत्री योगी ने आकाश द्विवेदी को सम्मानित करते हुए पुरस्कार स्वरूप 1 लाख का चेक दिया था लेकिन ये चेक भी बाराबंकी के टॉपर आलोक मिश्रा के चेक की ही तरह बाउंस हो गया। बता दें कि कुछ दिन पहले मेधावी छात्र आलोक मिश्रा को सरकार द्वारा मिले चेक के बाउंस होने के बाद उन्हें बैंक को जुर्माना भरना पड़ा था। चेक बाउंस होने की सूचना खुद आकाश ने डिप्टी सीएम को ट्वीट करके दी, ट्वीट में आकाश ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से मदद भी मांगी जिसके जवाब में डिप्टी सीएम सीएम ने आकाश को खुद उनसे या प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा संजय अग्रवाल से मिलने को कहा है।

गौरतलब है कि बाराबंकी के भी टॉपर आलोक मिश्रा को मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया चेक बाउंस हो गया था। जब छात्र चेक भुनाने पहुंचा था तो बैंक ने बताया कि यह बाउंस हो चुका है। छात्र से बैंक ने इसके लिए जुर्माना भी वसूला था, हालांकि उसके बाद आलोक को दोबारा चेक दिया गया था लेकिन इसे लेकर सरकार की खूब फजीहत हुई थी, एक बार फिर चेक बाउंस होने से फिर से सरकार की किरकिरी हो रही साथ ही विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का बैठे-बिठाये मौका मिल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.