कलेक्टेट में भाजपा नेता की जूते चप्पलों से महिलाओ ने की पिटाई
अमरोहा । ग्राम पतई खालसा की महिलाओ ने राशन डीलर से हमसाज होने का आरोप लगा कर कलेक्टेट परिसर में भाजपा नेता को दिखाई असली औकात ! जूते चपलो से की खातिरदारी !
जनता में भाजपा नेताओं और भाजपा के प्रति जनाक्रोश पनप रहा है अधिकारी कर्मचारी सब बेलगाम हो चले है जनता अपने कामो को भटक रही है अधिकारी कर्मचारी सुनने को तैयार नही है ! अभी तो ये शुरवात है जनता के सब्र का बांध टूटने वाला है !
उत्तर प्रदेश के अंदर अमरोहा जिले के गांव पतई खालसा के भाजपा नेता की कलेक्ट्रेट पर औरतों के द्वारा जूते-चप्पलों के द्वारा काफी जोर-शोर से धुनाई की गई वाह रे वाह योगी सरकार। भाजपा नेता को पुलिस ने बमुश्किल महिलाओ से बचा कर कलेक्टेट के बाहर निकाला।