लोकसभा चुनाव में यूपी की सीटों को लेकर काफी गंभीर हैं बीजेपी अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए यूपी आ रहे शाह

दिल्ली – लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों में जुटी सभी पार्टियों में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की सीटों लेकर बहुत गंभीर है। अगले वर्ष होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए जमीनी तैयारी में जुटी भाजपा की दिशा तय हो गई है जिसको लेकर अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उत्तर-प्रदेश में भाजपा की लोकसभा चुनाव की तैयारी का परीक्षण करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह चार व पांच जुलाई को उत्तर प्रदेश में रहेंगे। चार को उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आगमन है। इसके बाद देर शाम लखनऊ भी आ सकते हैं। अमित शाह वाराणसी में चार जुलाई को वाराणसी के साथ ही मिर्जापुर के भाजपा नेताओं तथा पदाधिकारियों से भेंट करेंगे। इसके बाद वह पांच जुलाई को ताजनगरी आगरा जाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भाजपा नेताओं की तैयारी का जायजा लेंगे। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में मिशन 2019 को लेकर बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के संभावित गठबंधन पर अपनी रणनीति में बदलाव किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल में ही नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बड़े नेताओं से बातचीत की थी। इससे पहले 2014 में भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपने सहयोगी दल के साथ 80 में से 73 सीट पर जीत दर्ज की थी।

विधायक और सांसदों की भी ख़बर लेंगे शाह

बताया जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जानना चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव को लेकर क्या होमवर्क किया गया है, उस इलाक़े के एक-एक विधायक और सांसद के रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा होगी, लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने विस्तारकों की ड्यूटी लगा रखी है। ये संगठन के पूर्णकालिक कार्यकर्ता होते हैं। बता दें कि यूपी में पार्टी के 163 विस्तारक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.