BJP की रथयात्रा रोकने को लेकर ममता पर भड़के अमित शाह

कोलकाता–पश्चिम बंगाल में रथयात्रा की इजाजत न देने को लेकर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में सियासी जंग छिड़ गई है। शुक्रवार को बीजेपी ने राज्य की मुखयमंत्री ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोला है।

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने ममता सरकार पर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया है। शाह ने कहा कि पंचायत चुनावों के बाद ममता की नींद उड़ी है, वह बीजेपी से घबरा रही हैं। बता दें कि बीजेपी ने ममता सरकार के फैसले के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट में भी अपील की है।

शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि राज्य में सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर आम जनता की आवाज दबा रही है। शाह ने कहा कि राज्य के पंचायत चुनाव में बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन से ममता बौखला गई हैं और लोकतंत्र का गला घोंटने का कदम उठाया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने बीजेपी की रथयात्रा के आयोजन इस आधार पर अनुमति देने से इनकार कर दिया था कि इससे सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है।

शाह ने कहा कि रथयात्रा के लिए राज्य सरकार से 8 बार इजाजत मांगी गई थी। शाह ने आरोप लगाया, ‘जितनी हिंसा ममता बनर्जी के कार्यकाल में हुई है उतनी हिंसा तो कम्युनिस्ट शासनकाल में भी नहीं हुई थी। हमने पंचायत चुनाव में 7000 हजार से ज्यादा सीटें जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया है और इसी से ममता डरी हुई हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.