लखनऊ – सपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अमर सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, अमर सिंह और मुख्यमंत्री योगी की। अधिकारिक सूत्रों ने उनकी मुलाकात की पुष्टि की। वहीं इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गयी हैं। हालांकि अमर सिंह ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है हालांकि उनके बीच क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन कयास ये लगाए जा रहे हैं कि अमर सिंह अब बीजेपी की तरफ अपना रूख मोड़ सकते हैं।
अमर सिंह समाजवादी पार्टी से राज्यसभा के सांसद थे लेकिन पिछले साल अखिलेश यादव की अगुवाई वाले संगठन ने उन्हें निष्कासित कर दिया था। इसके बाद से ही उनके भगवा दल से जुड़ने के कयास लग रहे हैं। सिंह ने हाल ही में कहा था कि वह भाजपा में शामिल होने के खिलाफ नहीं है लेकिन उन्हें न तो इसके लिये कोई निमंत्रण मिला है और न ही उन्होंने इसके लिये आवेदन किया है।