एलओसी पर दिखे लश्कर के आतंकी, भारत में अलर्ट

नई दिल्ली–तमाम घुसपैठों की कोशिशों के बाद भी पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है। अब उसने भारतीय चौकियों पर हमले के लिए आतंकियों के साथ-साथ स्पेशल सर्विस ग्रुप के कमांडोज का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है।

सुरक्षा एजेंसियों को पिछले कुछ दिनों से लगातार इनपुट मिल रहे हैं। जिसके मुताबिक, बॉर्डर पार लश्कर ए तैयबा के आतंकी और स्पेशल कमांडोज मिलकर रजौरी और पुंछ कृष्णा घाटी सेक्टर से हमला करने की साजिश रच रहे हैं। बता दें कि इससे पहले 30 दिसंबर को पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन फोर्स (BAT) ने भी हमले की कोशिश की थी। जिसे भारत ने नाकाम कर दिया था। अधिकारी के मुताबिक, अब पाकिस्तान ने हमले के लिए कमांडोज और आतंकियों के करीब 5-6 ग्रुप तैयार किए हुए हैं। प्रत्येक टीम में करीब 30 लोग हो सकते हैं। ये हमले रजौरी और पुंछ से होने की आशंका है।

बता दें की हाल ही में 30 दिसंबर को हुए हमले में घुसपैठिये पाकिस्तानी सैनिकों की तरह वर्दी पहने हुए थे। उनके पास जो सामान था उसमें पाकिस्तान लिखा हुआ था। उनके पास आईईडी, अन्य विस्फोटक तथा हथियार भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.