आगरा ,
आगरा के एत्मादपुर में कंस मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कल नौटंकी का कार्यक्रम होना था लेकिन उसी मंच पर नौटंकी से पहले बार बालाओं का डांस शुरू करा दिया ।
,बार बालाओं के ठुमको का लुफ्त जनता ने तो लिया ही था उसके साथ-साथ कई स्थानीय लोग जो मंच पर मौजूद थे वह भी लुफ्त उठाते कैमरे में कैद हुए यहां तक की एत्मादपुर के नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मंच पर मौजूद थे और उन्होंने बार बालाओं के द्वारा किया गये डांस का जमकर लुफ्त उठाया,
इसी दौरान मंच पर मौजूद एक स्थानीय सपा नेत्री मंच पर नाचने लगी बस फिर क्या समाजवादी पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष राकेश बघेल पर नहीं रुका गया और वह हाथों में नोट लेकर महिला नेत्री पर नोट उड़ाते नजर आए |