आगरा: BJP मेयर के भाई की कंपनी ने बनाई थी धंसने वाली सड़क, योगी सरकार ने दिया था 58 करोड़ का बोनस

एक अगस्त को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सर्विस लेन धंसने से एक SUV कार 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 6 महीने पहले ही इस सर्विस रोड़ को बनाने वाली कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड को योगी सरकार ने 58 करोड़ रुपये बोनस दिये थे। इस कंपनी के मालिक आगरा के मेयर नवीन जैन (बीजेपी) के भाई हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार ने 58 करोड़ का ये बोनस कंपनी को इसलिए दिया, क्योंकि पीएनसी इंफ्राटेक ने इस प्रोजेक्ट को जल्दी पूरा किया था। इस कंपनी ने आगरा से फिरोजाबाद तक एक्सप्रेस वे की 56.134 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया था। बुधवार को इस सड़क की सर्विस रोड पर पानी जमा हो गया था, जिससे सड़क पर 20 गहरी खाई बन गई और एक SUV में समा गई, हालांकि कार में बैठे लोग भाग्यशाली रहे और वे वहां से निकलने में कामयाब रहे।

पूरी खबर के लिए क्लिक करें:- https://www.jansatta.com/rajya/uttar-pradesh/agra/agra-lucknow-expressway-yogi-adityanath-govt-has-paid-a-bonus-of-58-crore-rupees-to-the-company-of-a-mayor-of-bjp-brother-who-constructed-this-stretch-of-expressway/729247/

Leave a Reply

Your email address will not be published.