अपना दल के विधायक ने CM योगी के खिलाफ खोला मोर्चा

सोनभद्र– सूबे में अवैध खनन प्रत्येक जिले की प्रमुख नदियो में हो रहा है लेकिन इसके खिलाफ योगी सरकार में आखिरी विधानसभा क्षेत्र 403 दुद्धी से अपना दल के विधायक हरीराम चेरो ने सीधे मुख्यमंत्री के संरक्षण में नियमो के विपरीत चलने वाली बालू खदानों के खिलाफ आवाज उठाया है।

जिला मुख्यालय स्थित एक होटल प्रेसवार्ता के माध्यम से दुद्धी विधायक हरीराम चेरो ने कहा कि कनहर नदी में खोखा गांव में अखिलेश कुमार के नाम से अप्रेल 2018 में बालू खदान आवंटित हुई थी जो की  नियम विरुद्ध है। खोखा में बालू ठेकेदार द्वारा खनन क्षेत्र में भारी पैमाने पर अवैध कार्य किया जा रहा है। नदी में मजदूरों द्वारा बालू न लोडकर पोकलेन मशीनों को लगाकर बालू लोडिंग कराया जा रहा है जो नदी की बीच धारा में 20 से 30 फिट के गहरे गड्डे बना दिए गए है। इसके साथ ही सीमांकन क्षेत्र से हटकर नदी की बीच धारा को मोड़ते हुए अस्थायी पुलों का निर्माण करके बांध दिया गया है और 24 घण्टे अवैध खनन किया जा रहा है।

इस बालू साइड का पहुच मार्ग ओवरलोड की वजह से खस्ता हाल हो गया है जबकि पीडब्लूडी द्वारा इस मार्ग की लोड क्षमता 10 टन निर्धारित किया गया है लेकिन इस 10 फिट चौड़े मार्ग पर 30 से 50 टन लोड ट्रको का संचालन किया जा रहा है। बालू ठेकेदार एनजीटी एवं सरकार के राजस्व की चोरी कर सरकार को गुमराह कर रहे है यही हाल जिले में संचालित हो रह सभी बालू खदानों पर किया जा रहा है। जिले में अवैध खनन को लेकर बार – बार मुख्यमंत्री , खनन मंत्री और जिलाधिकारी से लगातार लिखित रूप से  किया गया । इसके साथ ही  बरहमोरी बालू साइड के रोगही तिराहे पर सोंनाचल संघर्ष वाहिनी के बैनर तले वहां के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन में सम्मलित होकर अवैध खनन के सवाल पर आवाज उठाई और ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया है।

इसके उपरान्त जनहित के सवाल उठाने और बालू साइड खोखा ,  बरहमोरी तथा खेवन्धा का विरोध करने पर षडयंत्र के तहत फसाने की धमकी ठेकेदारों द्वारा दी जा रही है।  ऐसे में 23 जनवरी को बहेराडोल के सामुदायिक भवन के प्रांगण में  क्षेत्र के ग्राम प्रधान , बीडीसी , जिला पंचायत सदस्य , समाजसेवी संगठन , आदिवासी संगठन सभी सम्मानित राजनीतिक दलों के सदस्य दलगत भावनाओ से हटकर सम्पूर्ण विकास के लिए लड़ाई लड़ने वाले सभी लोग मुहतोड़ जवाब देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.