लखनऊ – उत्तर प्रदेश के कानपुर में हैलट हॉस्पिटल से एक बड़ी लापरवाही की बात सामने आ रही है जिससे में पांच मरीजों की मौत हो गई। आरोप लगाया जा रहा है कि आईसीयू का एसी फेल होने के कारण इन पांचों मरीजों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक आईसीयू में चार बच्चों समेत 11 मरीज भर्ती थे। मीडिया में ख़बर आने के बाद अस्पताल प्रशासन नींद से जागा जिसके बाद प्रशासन ने मौत की जांच के आदेश दे दिए। हालांकि अस्पताल प्रशासन एसी खराब होने की बात से इंकार कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक आईसीयू की एसी में पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी। जिसके बाद उसे ठीक कर दिया जाता था लेकिन गुरुवार सुबह आईसीयू के सारे एसी अचानक बंद हो गए जिससे ओवर हीटिंग के कारण और अन्य सभी उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया।