कुंभ मेले लिए चलेंगी 800 स्‍पेशल ट्रेनें

लखनऊ । अलगे साल जनवरी में लगने वाले प्रयाग कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज जिले के विभिन्न स्टेशनों से 800 विशेष ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है।यह ट्रेने उत्तर मध्य रेलवे द्वारा यहां से संचालित की जाने वाली नियमित गाड़ियों के अतिरिक्त होंगी और इनपर कुंभ से जुड़े चित्रों के अलावा प्रयागराज के ऐतिहासिक स्मारकों की छवियां उकेरी जाएंगी।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ये ट्रेनें सामान्‍य ट्रेनों के अलावा चलाई जाएंगी। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के पीआरओ एनसीआर अमित मालवीय का कहना है ‘कुंभ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं और टूरिस्‍टों के लिए देश के हर रेलवे जोन से छह स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।’ उन्‍होंने बताया कि रेलवे 5,000 प्रवासी भारतीयों को प्रयागराज से नई दिल्‍ली ले जाने के लिए पांच स्‍पेशल ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है। ये लोग वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस में हिस्‍सा लेने के बाद कुंभ मेले में आएंगे। इसके बाद इन्‍हें नई दिल्‍ली में गणतंत्र दिवस समारोह में ले जाया जाएगा।

उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि स्‍पेशल ट्रेनों के 1,400 कोच और एनसीआर जोन से चलने वाली ट्रेनों पर विनाइल के पोस्‍टर लगाकर कुंभ मेले की ब्रैंडिंग की जाएगी, ताकि देश भर में इस धार्मिक मेले का संदेश पहुंच सके। इन कोचों में कुंभ मेले की रंगीन और आकर्षक तस्‍वीरें और प्रयागराज की प्रसिद्ध इमारतों के फोटो लगे होंगे।

मालवीय के मुताबिक, मेला क्षेत्र में निगरानी और सुरक्षा उपायों के तहत प्रयागराज के सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. यात्रियों के विश्राम घर भी इन कैमरों की जद में होंगे। पिछले कुंभ मेले की तुलना में इस बार आरपीएफ, वाणिज्यिक और जीआरपी के अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की जाएगी ताकि यह महान धार्मिक उत्सव बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.