रुद्रप्रयाग में भूस्खलन, 7 मजदूरों की मौत, कई दबे

न्यूज़ डेस्क– उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाइवे पर बांसवाड़ा के पास लैंड स्लाइड होने से कई मजदूर दब गए।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में अब तक सात मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं जबकि कई के दबे होने की सूचना है। वहीं पांच घायल मजदूरों को रेस्क्यु कराकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक बांसवाड़ा ऑल वेदर रोड में कटिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान भूस्‍खलन हो गया और एक बड़ी चट्टान आकर मजूदरों के ऊपर गिरी। इसके बाद पहाड़ी से भारी मलबा भरभराकर गिर पड़ा। ऐसे में वहां काम कर रहे अधिकांश मजदूर इस मलबे के नीचे दब गए।

आनन फानन में पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। मौके पर लोगों ने मलबा हटाकर घायलों को निकालने का काम शुरू किया। एक-एक करके अब तक सात मजदूरों की लाशें निकाली जा चुकी हैं। पांच घायल मजदूरों को गंभीर हालत में इलाज के लिए भेजा गया है। मौके पर अभी भी मजदूरों को रेस्क्यु कराने का काम चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.