श्रीकांत शर्मा: हमारी सरकार समाज के हित में काम कर रही है हमे लगा कि मंदिरों,मठों,गौशालाओं में सस्ती दर पर बिजली मिलनी चाहिए तो हमने फैसला किया है कि सस्ती दर पर ही बिजली दी जाएगीविपक्षी पार्टियों की जब सरकारें थीं तब उन्होंने कारसेवकों पर गोलियां चलवाने का काम किया था :- श्रीकांत शर्माहमने जो फैसला किया है वो किसी एक धर्म के लिए नहीं बल्कि समाज हित में है हमे इसके लिए विपक्षी दलों से कोई सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है
सीएम योगी ने किया एलान ,मठ-मंदिर और आश्रमो को देंगे सस्ती बिजली
