GST काउंसिल की बैठक में रोजमर्रा की 33 वस्तुएं हुईं सस्ती

दिल्ली ।  जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक में कुल 33 चीजों से जीएसटी दरें घटाने पर फैसला हो गया है। इन वस्तुओं को 18 प्रतिशत से घटाकर 12 और 5 प्रतिशत के टैक्स स्लैब में लाने का ऐलान किया गया है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई बैठक में जीएसटीदरों से संबंधित कई अहम फैसले लिए गए हैं। इस बैठक के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया कि 33 सामानों पर टैक्स घटाया गया है। 33 चीजों के दाम 28 से 18 फीसदी से 12 और 5 फीसदी के स्लैब में किए जाने की जानकारी दी है। इससे रोज के इस्तेमाल की कई चीजें सस्ती होंगी। जेटली ने कहा कि आम आदमी को राहत देने के लिए ये फैसले लिया गया है।

बता दें कि जीएटी में कटौती के बाद धार्मिक यात्राओं पर टैक्स पांच फीसदी किया गया है। ऑटो पार्ट्स और टायर भी सस्ते होंगे। इसके अलावा कंप्यूटर मॉनिटर, पावर बैंक, यूपीएस, टायर, एसी, डिजिटल कैमरा, वॉशिंग मशीन और पानी गर्म करने वाला हीटर सस्ते होंगे। हवाई टिकट भी सस्ता होगा। 32 इंच की टीवी भी सस्ती होगी, सिनेमा के टिकट पर भी टैक्स घटाया गया है।इसके अलावा निर्माणाधीन मकान भी सस्ते होंगे।

बैठक में शामिल पुंडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि कांग्रेस की मांग लग्जरी सामान को छोड़कर अन्य सभी उत्पादों को 18 फीसद की दर पर लाए जाने की थी। सरकार ने 34 उत्पादों को छोड़कर बाकी सभी को 18 या उससे कम की जीएसटी दर में रखा है। 34 वस्तुओं को छोड़कर बाकी सभी वस्तुएं 18 फीसदी और उससे नीचे की स्लैब में लाई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.