WHO प्रमुख द्वारा सुझाई अंतरराष्‍ट्रीय संधि के समर्थन करने वालों में 25 देश शामिल

न्‍यूयॉर्क।  दुनिया की कई बड़ी हस्तियों ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के प्रमुख डॉक्‍टर टैड्रॉस ऐडहेनॉम घेबरेयेसस के उस प्रस्‍ताव को अपना समर्थन दिया है जिसमें उन्‍होंने भविष्‍य में आने वाली महामारियों के खतरे को देखते हुए एक अंतरराष्‍ट्रीय संधि की वकालत की है। संगठन के प्रमुख का कहना है कि इस संधि पर अंतिम फैसला विश्‍व के देशों को अपने स्‍तर पर लेना है, लेकिन यदि भावी पीढ़ी को हम एक बेहतर दुनिया देना चाहते हैं तो ये संधि जरूरी है। अब भविष्‍य की इस संधि को लेकर आम राय बनती दिखाई दे रही है।डब्‍ल्‍यूएचओ प्रमुख का समर्थन करने वालों में 25 देश शामिल हैं। इसके अलावा कई अंतरराष्‍ट्रीय संगठनों ने भी इसको सही और जरूरी बताया है।

संयुक्‍त राष्‍ट्र की खबर के मुताबिक ये सहमति कुछ दिन पहले प्रकाशित एक ओपन आर्टिकल के जरिए जताई गई है। ये लेख दुनिया के कई अखबारों में प्रकाशित हुआ था जिसमें कई देशों की हस्तियों ने अपने विचार व्‍यक्‍त किए थे। इस संयुक्‍त लेख में कहा गया था कि कोरोना महामारी के दौर में जब तक एक भी व्‍यक्ति असुरक्षित है तब तक सभी लोग सुरक्षित नहीं कहे जा सकते हैं। इसमें ये भी कहा गया था कि भविष्‍य में इस तरह की महामारियां और स्‍वास्‍थ्‍य आपदाएं आ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.