फिल्म: दोबारा
निर्देशक:अनुराग कश्यप
कास्ट: तापसी पन्नू, पवैल गुलाटी, राहुल भट्ट और सास्वत चटर्जी
कहां देखें: थिएटर
क्या है फिल्म की कहानी: फिल्म की कहानी में 90 के दशक से लेकर 2021 तक का टाइम दिखाया गया है। दोबारा की कहानी की बात करें तो इसकी शुरुआत एक लड़के अनय से होती है, जिसके पड़ोस के घर में एक मर्डर होता है। अनय जब वहां से वापस आता है तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी से टकराकर उसकी मौत हो जाती है। इसके बाद सीधे कहानी 2021 में पहुंचती है, जहां अंतरा (तापसी पन्नू) उस ही घर (अनय के घर) में अपने पति विकास (राहुल भट्ट) और बेटी अवंति के साथ रह रही होती है। एक दिन कुछ ऐसा होता कि अंतरा, टीवी से अनय से बात करने लगती है और जब वक्त अपने आप को दोहराता है तो अंतरा, अनय को बचा लेती है। हालांकि इसके बीच में काफी ट्विस्ट एंड टर्न होते हैं, जिसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
देखें या नहीं: फिल्म एक बढ़िया एंटरटेनर है, जो आपको अंत तक बांधे रखती हैं। फिल्म में काफी ट्विस्ट एंड टर्न हैं, जो आपको एक्साइटिड करते हैं। फिल्म में वो सब कुछ है, जो बीते लंबे वक्त किसी बॉलीवुड फिल्म में देखने को नहीं मिला है,ऐसे में आप इस फिल्म को जरूर देख सकते हैं।