उस्मानी जी को जब सौंपी जाती है जांच तो भ्रष्ट अधिकारियों के सूख जाते हैं हलक
वित्तीय नियमों एवं प्रशासकीय नियमों में महारथ हासिल है जमाल अहसन उस्मानी को
वित्तीय नियमों एवं प्रशासकीय नियमों में महारथ हासिल है अहसन उस्मानी
ब्यूरो
लखनऊ। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय में तैनात सहायक लेखाधिकारी जमाल अहसन उस्मानी का शासन के आदेश से वित्त एवं लेखाधिकारी के पद पर पदोन्नति प्रदान करते हुये उद्यान विभाग में ही तैनात किया गया है। श्री उस्मानी एक ईमानदार छवि के अधिकारी हैं,वे वित्तीय नियमों तथा प्रशासकीय नियमों के अच्छे जानकार हैं। श्री उस्मानी के बारे में जगजाहिर है कि उन्हें जब कोई जांच सौंपी जाती है दोषी अधिकारियों के पसीने छूट जाते हैं।
श्री उस्मानी को शासन तथा विभाग द्वारा जो भी जि़म्मेदारी सौंपी जाती है वो उसे पूरी निष्ठा से निभाते हैं। श्री उस्मानी को वर्तमान में उद्यान लेखा अनुभाग, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति 2017, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना एवं पी.एफ.एम.एस. का सहायक नोडल अधिकारी की जि़म्मेदारी सौंपी गयी है। इन्हें कोई भी जांच सौंपी जाती है तो निष्पक्षता के साथ उसे सम्पादित करते हैं। उस्मानी जी की खासियत है कि उनकी जांच में कोई भी भ्रष्टाचारी अधिकारी,कर्मचारी बच नहीं सकता और किसी निर्दोष को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता है।