सराहनीय कार्य : अयोध्या के जवानों ने कैंसर से जूझ रहे जवान को इलाज के लिये दिया 50 हजार रुपये

0
590

सराहनीय कार्य : अयोध्या के जवानों ने कैंसर से जूझ रहे जवान को इलाज के लिये दिया 50 हजार रुपये

सैल्यूट :राम की नगरी में होमगार्ड जवानों ने कैंसर पीडि़त कृष्णदेव गौड़ को इलाज के लिये सौंपा 50 हजार रुपये

कृष्णदेव गौड़ कैंसर से पीडि़त है,जवान एवं अवैतनिक अधिकारियों ने चंदा इकट्ठा कर 50 हजार रुपये जमा किया

    दिव्यांश श्री.

लखनऊ

राम की नगरी में कृष्ण की आर्थिक मदद करने के लिये होमगार्ड विभाग के जवान और अवैतनिक अधिकारियों की एकता देखते बनीं। होमगार्ड विभाग में तैनात कृष्ण गौड़ को कैंसर हो गया है,जिनका इलाज लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में चल रहा है। इस बात की सूचना कंपनी कमांडर अंजनी कुमार गुप्ता को हुयी तो उन्होंने तत्काल कमांडेंट राघवेन्द्र शुक्ला से कृष्ण गौड़ की मदद करने का आग्रह किया। कमांडेंट ने अपनी सहमति दी और सबसे पहले उन्होंने चंदा में सहयोग राशि प्रदान की।

फिर क्या था,आग की तरह यह बात अयोध्या के सभी जवानों व अवैतनिक अधिकारियों क बीच फैल गयी। सभी ने अपनी झोली खोल दी और देखते-देखते 50 हजार रुपये इकट्ठा हो गया। कमांडेंट कार्यालय में कृष्णदेव गौड़ के भाई को बुलाकर चेक सौंप दिया गया।

कंपनी कमांडर अंजनी कुमार गुप्ता ने बताया कि एक हफ्ते में 50 हजार रुपये इकट्ठा हुआ है जिसे जवान कृष्ण देव के भाई की मौजूदगी में कमांडेंट कार्यालय से उसके खाता में ऑल लाइन ट्रांसफर कर दिया गया है । अभी भी जवानों की ओर से सहयोग राशि इलाज के लिये मिल रहा है,जिसे एक साथ कृष्ण देव के खाते में डाल दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here