दिल्ली के रेलवे स्टेशनों से 11 फर्जी टीटीई गिरफ्तार

0
282

ब्यूरो

दिल्ली।  दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर 15 दिनों से 11 फर्जी टीटीई ड्यूटी कर रहे थे। उन्हें बाकायदा प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी दी गई थी। वे सफेद शर्ट और काली पैंट पहनकर जांच कर रहे थे। रेलवे अधिकारी के शक से इसका खुलासा हुआ और तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ एवं रेलवे कर्मचारयों ने इन 11 फर्जी टिकट चेकर को रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया है।

रेलवे डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में अभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अन्य की भूमिका को लेकर छानबीन चल रही है। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को रेलवे के अधिकारी रितेश वाधवा कानपुर शताब्दी से सफर कर रहे थे। ट्रेन जब गाजियाबाद पहुंची तो उन्होंने एक शख्स को टिकट जांच करते देखा। पूछताछ में उन्हें शक हो गया। बाद में उसे नई दिल्ली स्टेशन पर दबोच लिया। उसकी पहचान गोरखपुर के भूपेंद्र चौरसिया के रूप में हुई। उससे पूछताछ के बाद ऐसे ही 10 अन्य युवकों को पकड़ लिया। कुछ के पास फर्जी नियुक्ति पत्र थे। अति सुरक्षित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक साथ 11 फर्जी टीटीई के पकड़े जाने से यहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पकड़े गए आरोपी 15 दिन से रेलवे स्टेशन पर आकर ड्यूटी करते और वापस चले जाते थे। लेकिन रेलवे प्रशासन या सुरक्षा एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। राजधानी में ऐसा पहली बार हुआ है जब रेलवे स्टेशन से इतनी बड़ी संख्या में फर्जी टीटीई पकड़े गए हैं।

पुलिस का कहना है कि मास्टरमाइंड ने पकड़े गए लोगों को शक नहीं होने दिया कि उन्हें दिए गए दस्तावेज फर्जी हैं। उसने जान बूझकर इन्हें ऐसी ड्यूटी दी जिससे वे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पकड़े न जाएं। उन्हें टिकट जांच की जिम्मेदारी नहीं दी गई थी। उन्हें केवल ट्रेन से संबंधित जानकारी नोट करने के लिए कहा गया था। पुलिस गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here