महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने उत्तर रेलवे के कार्यों की समीक्षा कर यात्री सुविधा बढ़ाने का दिया निर्देश

0
257

महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने उत्तर रेलवे के कार्यों की समीक्षा कर यात्री सुविधा बढ़ाने का दिया निर्देश

ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने आज उत्तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में स्टेशन पर प्लेटफ ार्मों का विस्तार, प्लेटफ ॉर्मों के लेवल में वृद्धि, वॉशेबल एप्रेन, दूसरे प्रवेश द्वार का प्रावधान, फु ट-ओवर ब्रिज, एस्क्लेटर,दिव्यांगजनों के लिये लिफ्ट की सुविधायें, मुखद्वार सहित स्टेशन भवन का सुधार जैसी यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने पर चर्चा की गयी। उन्होंने गतिशीलता वृद्धि, विकासात्मक बुनियादी कार्यों, मालभाड़ा लदान और रेलपथों पर संरक्षा की भी समीक्षा की।

श्री गंगल ने मानव शक्ति और क्रियू के बेहतर प्रबंधन की आवश्यकता पर बल दिया। रेलगाडिय़ों की समय पालनबद्धता के बेहतर रिकॉर्ड को बनाये रखने और गतिशीलता को बढ़ाने से संबंधित कार्यों में तेजी लाने तथा कार्यों की प्रगति की जांच के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने रेलपथों और वैल्डों के अनुरक्षण मानकों को बेहतर बनाने तथा रेलपथों के निकट पड़े स्क्रैप को हटाने के लिये जोन पर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। महाप्रबंधक ने पेड़ों की छटाई करने और रेलपथों के आसपास उग आई वनस्पतियों को साफ किये जाने के कार्यों का जायजा लिया।

उन्होंने रेल परिचालन में मानवीय असफलताओं को कम करने तथा रेल दरारों और रेल वैल्डों की गहन निगरानी करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इन कामों में कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिये। अधिकारियों से कार्यों की प्रगति और रेल परिचालन से संबंधित निरीक्षणों को बढ़ाने के लिए कहा। साथ ही,खाद्यान्नों एवं अन्य मदों के लदान में प्रत्येक गुजरते माह के साथ वृद्धि हुयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here