हवन कर मांगा राजू के लिए निरोग जीवन : साईंधाम ट्रस्ट

0
244
लखनऊ। रविवार को साईंधाम मंदिर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा स्थापित साईं-मंदिर के प्रांगण में पढ़ने वाले बच्चों ने रैली निकालकर विभुति खंड, गोमती नगर लखनऊ में गली-गली जाकर लोगों से आग्रह करा की वे सभी हमारे उत्तरप्रदेश की शान राजू श्रीवास्तव जो एक विश्वप्रसिद्ध हास्य अभिनेता हैं, उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें। संस्था के संस्थापक अमित शर्मा ने मंदिर में हवन-पूजन कर राजू श्रीवास्तव की लम्बी उम्र की साईंनाथ महाराज जी से प्रार्थना करी, उनके जीवन मे निरोगता व खुशहाली बनी रहे बाबा से ये बिनती करी गई।
25 दिसंबर 1963 को कानपुर शहर में जन्मे रमेश चंद्र जी के सुपुत्र राजू श्रीवास्तव उत्तरप्रदेश सरकार में फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन के पद पर भी कार्यरत हैं, जिनके प्रयासों के चलते नोएडा में फिल्म सिटी का भी उद्धघाटन होने को है, उत्तरप्रदेश के लोग उन्हें दिल से स्वस्थ और तंदरुस्त देखना चाहते हैं और उनके चुटकुलों पर फिर से ठहाका लगाने को बेसब्र हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here