जयदेवी ने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए रुपए पंद्रह हज़ार नकद दिए
हवन-पूजन में आने वाला सब खर्च उनकी संस्था ही उठती है-अमित शर्मा
लखनऊ। गुरुवार को विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ में अपनी संस्था के सेवाक्रम में, संस्थापक अमित शर्मा ने मलीहाबाद विधायिका श्रीमती जयदेवी कौशल जी के आग्रह पर हवन आयोजित किया, जिसमे उनके परिवार के सदस्यों संग मंदिर के आसपास रहने वाली महिलाओं ने भी अपनी सहभागिता अंकित करी, हवन में उपस्थित होकर। जयदेवी ने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए रुपए पंद्रह हज़ार नकद दिए और संस्था के संस्थापक अमित शर्मा को उनकी नेक पहल के लिए बधाई दी, अमित अपनी संस्था के तरफ से लखनऊ शहर में हर उस भक्त के यहाँ जाकर हवन करते हैं जो अपने घर व प्रतिष्ठान में निरोगता लाना चाहता है और वास्तुदोष हटाना, वो भी पूर्णतयः निःशुल्क। अमित बताते हैं कि हवन-पूजन में आने वाला सब खर्च उनकी संस्था ही उठती है।
अमित शर्मा जी ने बताया कि मंदिर में जयदेवी जी ने साईंनाथ महाराज जी से प्रार्थना कर शहर वासियों के लिए निरोगता व समृद्धि की कामना करी। हवन के पश्चात साईं को भोग लगाकर जयदेवी ने प्रसाद भी चखा व मंदिर प्रांगण में पढ़ने वाले बच्चों को भी भंडारा खिलाया। मालूम हो शहर का ये साईंधाम मंदिर फाउंडेशन ट्रस्ट अपने मंदिर प्रांगण में वंचित बच्चों को मुफ्त शिक्षा देता है दोपहर 2 से 6 बजे तक व साईं रसोई में पके भोजन से बच्चों को खाना उपलब्ध कराया जाता है।
लखनऊ शहर की मुख्य विकास अधिकारी से भी संस्था के संस्थस्पाक अमित शर्मा ने मंदिर के समीप बने सरकारी स्कूल “उच्चतर प्राथमिक विद्यालय” को गोद लेने के लिए प्रार्थना पत्र दे रखा है, अमित अपनी संस्था के माध्यम से शासन-प्रशासन द्वारा संचालित जनहित परियोजनाओं का प्रचार-प्रसार भी बहुत समय से कर रहे हैं।