सबसे अधिक नये मरीज नोएडा में मिले
यूपी में सक्रिय मरीजों की संख्या 4612 पहुंची
लखनऊ। यूपी में एक बार फिर कोरोना ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को 906 नये मरीज मिले। राजधानी लखनऊ सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों में कोरोना के नये मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। फरवरी के बाद अब अगस्त में मरीजों की संख्या में यह तेज इजाफा दर्ज हो रहा है।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना जो नये 906 केस मिलें उनमें सबसे अधिक संख्या गौतमबुद्धनगर जिले में मिले 158 मरीजों की है। इसके बाद लखनऊ में 81, गाजियाबाद में 76, मरेठ में 80, वाराणसी में 44, प्रयागराज में 40, बुलंदशहर में 36, पीलीभीत में 30, अमरोहा में 28, बरेली में 27, कानपुर नगर में 17, गोरखपुर में 17, जौनपुर में 17 नये मरीज मिले हैं। अन्य कई जिलों में भी कोरोना के नये मरीजों की संख्या दहाई में है, लेकिन यह संख्या 17 से कम हैं।
नये मरीजों की इस संख्या के साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4612 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 634 मरीज इलाज के बाद कोरोना से मुक्त भी हुए हैं। कोरोना के नये मरीज राज्य के किसी एक क्षेत्र विशेष में ना होकर कमोवेश हर हिस्से से हैं। कोरोना मरीजों की संख्या में यह इजाफा पिछले करीब एक सप्ताह से हो रहा है। बुधवार को 786, गुरुवार को 887 तथा शुक्रवार को 882 नये मरीज मिले थे। अब शनिवार को नये मरीजों की संख्या 906 हो जाना चिंता का विषय है। इससे पूर्व फरवरी में कोरोना के नये मरीजों की संख्या विभिन्न तिथियों में 600 से लेकर 5000 के बीच थी। बाद के महीनों में नये मरीजों की संख्या न्यूनतम पर चल रही थी।
गौतमबुद्धनगर में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 871, लखनऊ में 612, गाजियाबाद में 363, मेरठ में 300, वाराणसी में 246, प्रयागराज में 147, अमरोहा में 126 तथा बुलंदशहर में 124 हैं। अन्य जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या दो अंको में है। चार जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या दो और चार जिलों में एक-एक सक्रिय मरीज हैं। दूसरी तरफ प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्यक्रम निरंतर जारी है। अब तक 35.17 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। 92 लाख लोगों ने बुस्टर डोज ले ली है। वैक्सीनशन में यूपी देश में पहले नंबर पर है। अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से 30 सितंबर तक राज्य में प्रीकॉशन डोज़ का अभियान चलाया जा रहा है। 16.62 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रदेश में वैक्सीन की दोनों डोज दिए जा चुके हैं।