पांच महीने बाद यूपी में फिर पांव पसारने लगा कोरोना, एक दिन में 900 से ज्यादा मिले नए केस

0
306

सबसे अधिक नये मरीज नोएडा में मिले

यूपी में सक्रिय मरीजों की संख्या 4612 पहुंची

लखनऊ। यूपी में एक बार फिर कोरोना ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को 906 नये मरीज मिले। राजधानी लखनऊ सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों में कोरोना के नये मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। फरवरी के बाद अब अगस्त में मरीजों की संख्या में यह तेज इजाफा दर्ज हो रहा है।

नये मरीजों की इस संख्या के साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4612 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 634 मरीज इलाज के बाद कोरोना से मुक्त भी हुए हैं। कोरोना के नये मरीज राज्य के किसी एक क्षेत्र विशेष में ना होकर कमोवेश हर हिस्से से हैं। कोरोना मरीजों की संख्या में यह इजाफा पिछले करीब एक सप्ताह से हो रहा है। बुधवार को 786, गुरुवार को 887 तथा शुक्रवार को 882 नये मरीज मिले थे। अब शनिवार को नये मरीजों की संख्या 906 हो जाना चिंता का विषय है। इससे पूर्व फरवरी में कोरोना के नये मरीजों की संख्या विभिन्न तिथियों में 600 से लेकर 5000 के बीच थी। बाद के महीनों में नये मरीजों की संख्या न्यूनतम पर चल रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here