कुख्यात बंदियों के प्रति रहें सख्त,लाचार बंदियों के लिये बनें मसीहा : धर्मवीर प्रजापति

0
403

जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने 16 नये डिप्टी जेलरों को दी बधाई कहा-बंदियों के प्रति संवेदनशील बनें

प्रदेश को मिले 16 नये डिप्टी जेलर

डीजी आनंद कुमार ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो

लखनऊ। होमगार्ड एवं कारागार राज्यमंत्री,स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने आज यूपी के जेलों के लिये 16 नये डिप्टी जेलर सौगात के रू प में दी। इस दौरान मंत्री ने सभी जेलरों को बधाई और शाबाशी देते हुये कहा कि जेल में बंद कुख्यात कैदियों के साथ पूरी सख्ती से पेश आयें और निरीह,बेबस बंदियों के प्रति हमेशा संवेदनशील बनें।

लखनऊ स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद टे्रनिंग इंस्टीट्यूट में 16 डिप्टी जेलरों की पासिंग आउट सेरेमनी में मंत्री धर्मवीर प्रजापति,जेल राज्य मंत्री सुरेश राही ने हिस्सा लिया। जेल मंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि काम ऐसा करें की जेल की चर्चा समाज में नकारात्मक ढंग से न हो। नये जेल अफ सरों को बंदी सुधार पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित करना होगा ताकि आपलोगों के काम की चहुंओर प्रशंसा हो। कहा कि अफ सरों के बीच पदों का प्रोटोकॉल करना जरूरी है, लेकिन विचारों का नहीं। यदि आप अपने पद की गरीमा को ध्यान में रखकर काम करेंगे तो आपलोगों को आगे बढऩे से कोई नहीं रोक पायेगा।


इसी क्रम में जेल राज्यमंत्री सुरेश राही ने इस अवसर पर डिप्टी जेलरों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डीजी आनंद कुमार ने सभी डिप्टी जेलरों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर डिप्टी जेलर कार्तिकेय गुप्ता को बेस्ट कैडेट एवं विशाल मद्धेशिया को बेस्ट टर्न आउट कैडेट के पुरस्कार से नवाजा गया। इस दौरान जेल आईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह, एसजेटीआई निदेशक संजीव त्रिपाठी, आईजी सुश्री चित्रलेखा, डीआईजी रविशंकर छवि एवं श्री शैलेन्द्र मैत्रेय समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Warning: A non-numeric value encountered in /home/rxbfjlrr2wjp/public_html/sailehar.com/wp-content/themes/Newspaper/includes/wp_booster/td_block.php on line 997

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here