मेरठ। राज्यसभा के नव निर्वाचित सदस्य डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने मेरठ वासियों को भरोसा दिया कि हवाई उड़ान का मुददा पहले ही सत्र में उठेगा। नगर में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास एवं जाम समेत कई विषयों पर होमवर्क कर लिया गया है। राज्यसभा सदस्य ने कि उन्होंने सदन की नियमावली का अध्ययन कर लिया है। वो मेरठ के हर व्यक्ति के सभी मुददापरक मसलों में साथ हैं।
डा. बाजपेयी ने कहा कि लंबे समय तक खेल विवि का मुददा उठाया गया, जिसका निर्माण अब सरधना के सलावा में हो रहा है। कूड़ा निस्तारण, पर्यावरण संरक्षण, रिंग रोड निर्माण, नालों की सफाई एवं सीवेज निस्तारण समेत कई विषयों पर प्रभावी प्रयास होगा। कहा कि मेरठ को पश्चिम उप्र की राजधानी कहा जाता है। यह औद्योगिक शहर यूपी की उड़ान योजना में शामिल है, लेकिन जमीन की कमी व अन्य वजहों से इसमें विलंब हो रहा है, जिसे दूर करने का प्रयास होगा। उन्होंने रैपिड रेल, डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर, गंगा एक्सप्रेस-वे एवं एवं आसपास से गुजरने वाले पांच हाइवे निर्माण को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की।
प्रदेश की राजनीति में सबसे तेज तर्रार चेहरों में शुमार डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी 2016 में प्रदेश अध्यक्ष पद से मुक्त हुए, जिसके बाद भाजपा ने अब उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाया है। निर्वाचित होने के बाद पहली बार मेरठ पहुंचे बाजपेयी के स्वागत में रिकार्ड भीड़ उमड़ी। ढोल नगाड़ों के साथ ही जबरदस्त आतिशबाजी की गई। 2012 में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने एवं 2014 लोस चुनाव में 80 में से 71 सीटें जिताने के बाद मेरठ आने पर भी उनका जोरदार स्वागत हुआ था। लेकिन नौ जून 2022 को तमाम रिकार्ड टूट गए। काशी टोल प्लाजा से लेकर मोहनपुरी स्थित निवास तक डा. बाजपेयी का 24 स्थानों पर स्वागत हुआ। डा. बाजपेयी ने समर्थकों एवं विरोधियों को लेकर तमाम चर्चाओं को विराम देते हुए सभी को गले लगाया। लोगों ने छतों से पुष्पवर्षा की। कई स्थानों पर लंबा जाम लगने से यात्रियों को दिक्कत हुई। शहर के अंदर बागपत रोड से लेकर ईब्ज चौराहे तक कई स्थानों पर जाम लगा।