दिव्यांश श्री.
लखनऊ। यूआरएमयू के कारखाना शाखा मंत्री बननेेेके बाद वर्कशॉप के कर्मचारियों ने राजेश सैनी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राजेश सैनी ने कर्मचारियों से वादा किया कि अब कर्मचारियों का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं करेंगे। बेवजह किसी भी कर्मचारी को अधिकारी प्रताडि़त नहीं करेंगे। हां सभी को इस बात का ध्यान रखना होगा कि विभागीय कार्यों में किसी तरह की लापरवाही ना करें क्योंकि वर्कशॉप से ही आपलोगों की पहचान है।
श्री सैनी ने कहा कि रेल मंत्रालय के निर्देश पर पहले 13 प्रतिशत इंसेंटिव की कटौती की गयी, उसके बाद 5 प्रतिशत और अब 12 प्रतिशत कटौती की जा रही है लेकिन कर्मचारियों से काम बढक़र लिया जा रहा है। पूरा खेल रेलवे बोर्ड के इशारों पर खेला जा रहा है। देखा जाये तो एक तरह से ठेकेदारी प्रथा को अधिकारी बढ़ावा दे रहे हैं। इन गंभीर मुद्दों पर फेडरेशन के महामंत्री युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। श्री सैनी ने कहा कि अधिकारियों ने वर्कशॉप में जो भी निर्माण कार्य कराया गया है उससे कर्मचारी संतुष्टï नहीं हैं। इसके अलावा कैरिज वर्कशॉप में कर्मचारियों के लिये बैठने का कोई स्थान नहीं है। फेडरेशन के महामंत्री का आदेश होगा तो हमलोग आंदालन बड़े स्तर पर करेेंगे।