गिफ्ट देना भूल गए थे करण
मुंबई
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) का हर अंदाज फैन्स को पसंद आता है। भारती सिंह की कमाल की कॉमिक टाइमिंग सभी को हंसा कर लोट पोट कर देती हैं। इन दिनों भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया, हुनरबाज- देश की शान (Hunarbaaz Desh Ki Shaan) को होस्ट कर रहे हैं। शो का एक प्रोमो सामने आया है, जहां नीतू कपूर के साथ भारती खूब मस्ती कर दिख रही हैं। वहीं उन्होंने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लिए एक अनोखा तोहफा भी नीतू को दिया है। भारती- हर्ष के दिए तोहफे को देखकर पहले तो नीतू भी हैरान हो जाती हैं, वहीं फिर बाद में दोनों के गिफ्ट को काफी थॉटफुल बताती हैं।
कलर्स ने जो प्रोमो शेयर किया है, उस में भारती सिंह कहती हैं, ‘पहले तो नीतू मैम आपको ढेर सारी बधाई हो। एक्चुली मेरा बेबी हुआ था, तो नीतू मैम ने इतनी रिक्वेस्ट की थी कि बारात में तू नहीं नाचेगी न तो रणबीर की शादी नहीं होगी…., तो मैम डॉक्टर ने मना कर दिया था, तो मैं नहीं आ पाई।’ इस पर नीतू कहती हैं, ‘आपकी बहुत याद आई, हम ने तुम्हें बहुत मिस किया।’ इसके बाद भारती आगे कहती हैं, ‘पर मैंने एक गिफ्ट भी दिया था करण सर को, जो हमारी तरफ से दे देना… लेकिन वो देना भूल गए। तो मैं चाहती हूं कि मैम हम आपको यहीं पर गिफ्ट दे दें।’
इसके बाद आलिया भट्ट और हर्ष लिंबाचिया तोहफा मंगाते हैं और डिब्बे में से प्रेशर कूकर बाहर निकालते हैं, जिसे देखकर सभी हैरान हो जाते हैं। गिफ्ट देखकर नीतू कहती हैं- प्रेशर कूकर। ये मैं मेरी बहू रानी को दे दूंगी। उसको बहुत काम आएगा किचन में, थैंक्यू।’ नीतू की बात सुनकर भारती कहती हैं, ‘हम ने शादी के फोटोज देखे हैं और रणबीर बहुत पतले लग रहे हैं, तो हम चाहते हैं कि इस में अच्छा- अच्छा खाना बनाकर आलिया बहू, रणबीर को खिलाएं।’ ये सुनकर नीतू कहती हैं- आप कितने थॉटफुल हैं, थैंक्यू सो मच।’
याद दिला दें कि भारती सिंह कुछ दिनों पहले ही मां बनी थीं और उन्होंने इसी वजह से शो हुनरबाज को होस्ट करने से ब्रेक ले लिया था। लेकिन बेटे के जन्म के 12 दिन बाद ही भारती ने काम पर वापसी कर ली थी। सेट पर भारती ने मीडिया फोटोग्राफर्स से बातचीत की थी। भारती कहती हैं कि मैं आज बहुत रोई हूं क्योंकि 12 दिन का बेटा है और मुझे काम पर आना पड़ा। लेकिन क्या करें काम तो काम ही है। इसके बाद भारती कहती हैं कि आप सभी को मिठाई खिलानी है मैंने अभी। भारती के चेहरे पर खुशी के साथ-साथ सच में बच्चे को घर छोड़ने की मायूसी दिख रही थी।