लखनऊ में होली पर डांस करने को लेकर विवाद, गोली मारकर युवक की हत्या

0
289

लखनऊ।

लखनऊ के कैसरबाग इलाके में गुरुवार रात करीब 1:30 बजे होली पर डांस करने के दौरान झगड़े में एक युवक को गोली मार दी गई। घायल युवक को आनन-फानन ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने मोहल्ले के ही एक युवक पर आरोप लगाया है। पुलिस उसे तलाश कर रही है।


कैसरबाग इलाके के घसियारी मंडी निवासी पप्पू सोनकर गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे मोहल्ले में ही दोस्तों संग डांस कर रहा था। तभी किसी ने उसकी पीठ में गोली मार दी। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर डीसीपी पश्चिम सोमेन बर्मा, एसीपी कैसरबाग और इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घायल पप्पू सोनकर को तत्काल ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। डीसीपी ने बताया कि लेनदेन को लेकर पुराने विवाद में वारदात की जानकारी मिली है। पप्पू के परिजनों ने मोहल्ले के ही रल्ली सोनकर पर आरोप लगाया है। उसकी तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया है।कैसरबाग इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी को कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here